52 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पंजवारा,बांका/अंग भारत। अवैध शराब बरामदगी एवं शराब तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर चलाये जा रहे जांच अभियान में पंजवारा थाना पुलिस ने मंगलवार को पंजवारा स्थित उत्पाद विभाग चेकपोस्ट से वाहन जांच के क्रम में एक बाइक से 52 बोतल विदेशी शराब बरामद किया एवं दो तस्करों को गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि चेकपोस्ट पर जांच के दौरान झारखंड के गोड्डा की तरफ से एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देख बाइक घुमा कर भागने लगा।जिस पुलिस बल के जवानों ने पकड़ा।जाँच के क्रम में तस्करों के पास मौजूद झोले एवं बाइक के डिक्की से रॉयल स्टैग एवं स्टîलग रिजर्व ब्रांड का कुल 52 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।जिसकी कुल मात्रा 11.31 लीटर है।गिरफ्तार तस्करों की पहचान बांका जिला के रजौन थाना क्षेत्र में सिहनान निवासी अजय रजक पिता भुवनेश्वर रजक एवं पवन कुमार पिता चेतन रजक के रुप में हुई। तस्करी में प्रयुक्त बाइक को जब्त करते हुए गिरफ्तार शराब तस्कर के के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया।जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया जाएगा।