इंगलिश मोड़ भाया पुनसिया मुख्य पथ हुआ जर्जर:
अमरपुर/बांका अंगभारत। अमरपुर प्रखंड के इंगलिशमोड़ भाया पुनसिया मुख्य पथ पर मादाचक गांव के समीप सड़क पुरी तरह से जर्जर हो गई है। मुख्य सड़क के बीचो-बीच करीब तीन फीट का गड्ढा बन गया है जिस कारण सड़क मार्ग से गुजरने वाली छोटी व बड़ी वाहनो के चालक अपनी जान हथेली पर रखकर सड़क मार्ग से गुजरने को मजबूर हो रहे हैं जर्जर सड़क पर बने गड्ढे में आये दिन छोटी व बड़ी वाहनो के चालक दुर्घटना ग्रस्त होकर अपनी हालात पर आँसु बहाने को मजबूर हो गये हैं। बताते चलें इंगलिशमोड़ भाया पुनसिया मुख्य पथ जहाँ एक तरफ क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बाबा ज्यैष्ठगौर नाथ महादेव मंदिर जाने की राह को जोड़ती है तो वहीं दूसरी तरफ इंगलिशमोड़ भाया पुनसिया मुख्य पथ झारखंड राज्य को भी जोड़ने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है। प्रतिदिन विभिन्न शहरो की ओर जाने वाली हजारों हजार की संख्या में छोटी व बड़ी वाहनो की इस पथ से आवाजाही होती है। मादाचक के युगल किशोर समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इंगलिशमोड़ भाया पुनसिया मुख्य पथ पर मादाचक गांव के समीप बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं। इन गड्ढो के उपर से बड़ी व छोटी वाहनो के चालको को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मुख्य पथ का आये दिन विभाग के द्वारा सड़क मरम्मती कार्य को पुर्ण किया जाता है लेकिन हल्की सी बारिश पुरी व्यवस्था की पोल खोल दिया है। हालांकि तीन दिनों के अंदर सड़क से पानी सुख गया है लेकिन कई जगहो पर पानी जमा होने की वजह से गड्ढे में सड़क या सड़को पर गड्ढे का पता नहीं चल पाया है।