विद्युत ऊर्जा चोरी के आरोप में 2 उपभोक्ता के विरुद्ध मामला दर्ज
रजौन/बांका,अंग भारत। रजौन विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता राजेश रविदास ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल का गठन करते हुए विगत 29 अप्रैल दिन मंगलवार को रजौन थाना क्षेत्र के चकपरासी (बिद्दूदौना) एवं बामदेव में विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया, जहां अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने के आरोप में धराए 2 उपभोक्ता के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 तथा अन्य सुसंगत धाराओं के तहत जुर्माना लगाते हुए रजौन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस सम्बंध में रजौन जेई राजेश रविदास ने बताया कि अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने के आरोप में चकपरासी (बिद्दूदौना) के अर्जुन प्रसाद सिंह एवं बामदेव निवासी शत्रुघन मोदी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि चकपरासी के अर्जुन प्रसाद सिंह के घर में एक विद्युत कनेक्शन है, जो 5 हजार रुपए से अधिक बिल बकाया रहने की वजह से विच्छेदित कर दिया गया था, इसके बावजूद इनके द्वारा बगैर बकाया राशि एवं री-कनेक्शन की राशि जमा किए ही मनमाने ढंग से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी, इस दौरान इनके परिसर का विद्युत भार 1040 वाट पाया गया है, इसको लेकर राजस्व क्षति का आकलन करते हुए इनपर 3418 रुपए का अतिरिक्त जुर्माना लगाया गया है, वहीं बामदेव निवासी शत्रुघन मोदी द्वारा बगैर किसी वैध विद्युत कनेक्शन के सीधे एलटी लाइन में टोका फंसाकर विद्युत ऊर्जा चोरी की जा रही थी, इनके परिसर का विद्युत भार 216 वाट पाया है, इसको लेकर इनके विरुद्ध राजस्व क्षति का आकलन करते हुए 24851 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इस छापेमारी अभियान के क्रम में विद्युत जेई राजेश रविदास के अलावे मानवबल उदयकांत पंझा, बुद्धिनाथ यादव, धनंजय कुमार एवं अजय कुमार गुप्ता शामिल थे।