धोरैया

प्रखंड सह अंचल कार्यालय का विधायक ने किया औचक निरीक्षण, मचा हडकंप

धोरैया/बांका अंगभारत| धोरैया विधायक भूदेव चौधरी ने बुधवार की दोपहर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।  विधायक सबसे पहले आरटीपीएस काउंटर पहुंचें इस दौरान अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए मौके पर उपस्थित प्रभारी सीओ काजल कुमारी को कहा कि आरटीपीएस के कर्मियों के द्वारा छात्र-छात्राओं को बेवजह जाति, आय आवासीय बनाने के नाम पर परेशान किया जाता है एवं अवैध उगाही की भी शिकायत मिलती है। मौके पर फरियाद लेकर कार्यालय आए फरियादियों ने भी विधायक से अंचल कार्यालय में मौजूद कर्मचारी एवं सुरक्षा गार्ड की शिकायत की। फरियादियों ने कहा कि अंचल कार्यालय बिचौलियों का अड्डा बन चुका है, सीओ से आमजनों को मिलने में काफी परेशानी होती है। विधायक ने सीओ को अपने कार्यशैली में सुधार लाते हुए आमजनों के साथ सरल भाव से पेश आने का हिदायत दी। प्रखंड कार्यालय के शौचालय में गंदगी देख विधायक ने बीडीओ को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। विधायक को निरीक्षण के क्रम में सीडीपीओ, बीपीआरओ, मनरेगा पीओ के कार्यालय में ताला बंद मिला। इसके बाद विधायक ने चकबंदी कार्यालय का निरीक्षण करते हुए जमीन सर्वे कार्य का जायजा लिया एवं कई खामियां पाई जिस पर उन्होंने उपस्थित कर्मियों को फटकार लगाई। निरीक्षण के क्रम में विधायक ने एमओ  आभा आनंद को अनुशासन में रहने का हिदायत दिया, उन्होंने कहा के अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मनरेगा कार्यालय में ऑपरेटर को जॉब कार्ड बनाने में पारदर्शिता बरतने को कहा। मौके से विधायक ने जिलाधिकारी अंशुल कुमार से दूरभाष पर प्रभारी सीओ एवं एमओ के कार्यशैली की शिकायत की। विधायक ने कहा कि अगर अविलंब सुधार नहीं हुआ तो सभी अधिकारियों का लिखित शिकायत वरीय अधिकारियों से की जाएगी। निरीक्षण के क्रम में बीडीओ अरविंद कुमार, प्रभारी सीओ काजल कुमारी, एमओ आभा आनंद, युवा राजद प्रदेश सचिव नयन सिंह नटवर,राजद प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव, समाजसेवी वाजिद अंसारी, असलम खां,  श्याम सिंह, संजय यादव आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *