मोतिहारी

समग्र सेवा अभियान का हुआ आयोजन

मोतिहारी,अंग भारत | पू/च चम्पारण जिले के कुल 193 अनु० जाति एवं अनु० जनजाति टोलों में डॉ० अम्बेदकर समग्र सेवा अभियान के तहत् विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सरकार के द्वारा संचालित कुल 22 योजनाओं से कुल 9474 अनु० जाति एवं अनु० जनजाति के व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया। श्री सौरभ जोरवाल, जिला पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के निदेशानुसार आयोजित शिविर स्थल का निरीक्षण जिले के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा कराई गई साथ हीं निदेशित किया गया कि आयोजित शिविर में नामित पदाधिकारियों एवं कर्मियों की अनुपस्थिति पाये जाने पर एक दिन के वेतन की कटौती कर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी। इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा आयोजित शिविर का नियमित रूप से अनुश्रवण भी किया जा रहा है। श्री दिवेश दिवाकर, जिला कल्याण पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा बताया गया है कि पूर्वी चम्पारण अन्तर्गत अभी तक कुल 04 (चार) चरणों में अनु० जाति एवं अनु० जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन कर ली गई है। परिणामस्वरूप सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं से अनु०जाति एवं अनु० जनजाति व्यक्तियों के कल्याणार्थ प्रत्याशित उपलब्धियाँ मिली है तथा आमजनों के बीच जागरूकता की लहर देखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *