बनगांव में जीविका द्वारा आयोजित महिला संवाद में महिलाओं ने रखी अपनी आकांक्षा
रजौन/बांका,अंग भारत। महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण महिलाओं के आकांक्षाओं के संकलन करने एवं बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं से महिलाओं को अवगत कराने के उद्देश्य से विगत 18 अप्रैल से जिले भर में जीविका द्वारा आयोजित महिला संवाद के 12वें दिन रजौन प्रखंड मोरामा-बनगांव पंचायत के बनगांव में गुरु ग्राम संगठन के द्वारा महिला संवाद का कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां जीविका के जिला कार्यालय से जिला परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार, जैविक प्रशिक्षण पदाधिकारी जैविक खुशबू कुमारी, जीविका प्रशिक्षण पदाधिकारी सुमित कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक मुकेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित हुए। इस दौरान जिला परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार ने महिला संवाद के महत्वों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस संवाद का लक्ष्य सरकार और महिला के बीच संवाद कर महिलाओं के माध्यम से उनके आकांक्षाओं का संकलन करना है। सरकार के कई योजनाओं की जानकारी जैसे- आवास, पेंशन योजना एवं कई अन्य योजनाओं के प्रति जागरूक करना है। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि सरकार से आपकी जो भी आकांक्षाएं हैं उन्हें नोट कराएं, उनसे अपील की गई कि आपके द्वारा ऐसी कौन से आकांक्षाएं हैं, जिन्हें आप सरकार तक पहुंचना चाहते हैं, उनको खुलकर रखिए। वहीं प्रखंड परियोजना प्रबंधक मुकेश कुमार ने जीविका दीदी एवं जीविका से बाहर के दीदियों से अपील की कि अपने आकांक्षाओं के साथ अपने आसपास के महिलाओं को भी इसके लिए प्रेरित करें, जिससे सरकार आपके लिए आपके आकांक्षाओं के अनुसार और बेहतर कार्य कर सके, इसके साथ ही उनसे ऐसे आकांक्षाओं को रखने की बात भी कही गई, जिससे पूरे समाज को फायदा हो सके। वहीं इसके बाद कई जीविका दीदियों ने अपनी कई आकांक्षाओं को सबके सामने रखा। इस दौरान मुख्य रूप से समूह के लिए एक सामुदायिक भवन की मांग रखी गई, जिसमें वो अपने समूह का बैठक कर सके, कुछ महिलाओं ने एक ग्रामीण हाट की मांग की गई, तो कुछ के द्वारा सिलाई सेंटर और कुछ ने बच्चों के लिए खेल कूद के लिए मैदान के साथ बच्चों के लिए कंप्यूटर सेंटर की भी मांग रखी। इस दौरान सभी महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। मालूम हो जीविका द्वारा यह महिला संवाद का कार्यक्रम प्रतिदिन 4 ग्राम संगठन में होता है, यह कार्यक्रम विगत 18 अप्रैल से शुरू हुआ है और 2 जून तक चलेगा। इस मौके पर सामुदायिक समन्वयक सांता भारती, प्रगति सीएलएफ की अध्यक्ष सहित अन्य जीविका कर्मी एवं कैडर आदि उपस्थित थे।