बांस काटने के दौरान छत की छज्जा से गिरकर एक व्यक्ति हुआ जख्मी:स्थिति गंभीर, रेफर
अमरपुर/बांका अंगभारत| अमरपुर थानाक्षेत्र के भट्ठीचक गांव में बांस काटने के दौरान छत की छज्जा से गिरकर एक व्यक्ति जख्मी हो गया।जख्मी कालीचरण सिंह (50) वर्ष का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में डॉक्टर पंकज कुमार के द्वारा किया गया। वहीं जख्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया। अस्पताल में ईलाजरत जख्मी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह छत की छज्जा पर चढ़कर बांस काट रहा था अचानक छज्जा धराशायी हो गया और वह छज्जा के साथ जमीन पर गिरकर जख्मी हो गया। जख्मी का उपचार कर रहे डॉक्टर ने बताया कि घटना में जख्मी का एक हाथ में फैकचर हो गई है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है।