नीट (यूजी) एग्जाम 2025 को लेकर की गई ब्रीफिंग, डीएम और सिटी एस पी ने की ब्रीफिंग
भागलपुर,अंग भारत | भागलपुर के समीक्षा भवन में जिला दंडाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा भागलपुर के 14 परीक्षा केन्द्रों पर 4 मई (रविवार) को 2:00 बजे अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक आयोजित नीट (यूजी) एग्जाम 2025 को लेकर सभी केन्द्राधीक्षक केंद्राधीक्षक, सभी स्टैटिटिक दंडाधिकारी, सभी पुलिस पदाधिकारी को ब्रीफिंग की गई।ब्रीफिंग में वरीय उपसहार्ता श्री मिथिलेश प्रसाद सिंह द्वारा बताया गया कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के प्रवेश का समय 11:00 बजे पूर्वाह्न से 1:30 बजे अपराह्न तक है, 1:30 बजे परीक्षा केंद्र का द्वार बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा भवन में अभ्यर्थियों का प्रवेश 1.40 बजे अपराह्न तक होगा। परीक्षा केंद पर विक्षक एवं केंद्राधीक्षक 9:30 बजे पूर्वाह्न उपस्थित रहेंगे। सभी परीक्षा केंद्र पर वीडियो ग्राफी होगी, जेनरेटर्, बायोमेट्रिक प्रणाली और सीसीटीवी की व्यवस्था एनटीए के द्वारा किया जाएगा|मजिस्ट्रेट एवं केंद्राधीक्षक को ब्रीफिंग करते हुए जिला दंडाधिकारी ने कहा कि यह परीक्षा अति संवेदनशील है इस परीक्षा को पास करने के उपरांत ही अभ्यर्थी डॉक्टर बनता है। भारत सरकार की एजेंसी इसे आयोजित करवा रही है। इसलिए यह परीक्षा अति महत्वपूर्ण है।परीक्षा भवन में घड़ी और प्रकाश की व्यवस्था रहनी चाहिए रोशनी यदि कम हो तो आंख पर जोर पड़ता है जिससे मस्तिष्क पर भी जोर पड़ता है। इसलिए सभी केंद्राधीक्षक इस पर ध्यान देंगे। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा, बायोमेट्रिक मशीन, जैमर की व्यवस्था करवा लेंगे, परीक्षा केन्द्रों पर अच्छी तरह से सभी अभ्यर्थियों की अच्छी तरह से फ्रिसकिंग होनी चाहिए। रोज नई-नई तकनीक निकल रही है, परीक्षार्थी गंजी के नीचे भी पेपरनुमा उपकरण छुपा कर रखते हैं, ऐसा पूर्व में पाया गया है। इसलिए परीक्षार्थियों की अच्छी तरह से फ्रिसकिंग होनी चाहिए|उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक यातायात को 4 मई रविवार को यातायात की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। ताकि किसी परीक्षार्थी की परीक्षा सड़क जाम की वजह से ना छूटे।उन्होंने कहा कि यातायात की व्यवस्था को लेकर पूर्व में भी एसओपी बनाया गया है। उसका अनुपालन होना चाहिए। सड़क पर वाहन खराब होने पर उसे हटाने के लिए क्रेन की व्यवस्था रहनी चाहिए।नगर पुलिस अधीक्षक श्री शुभांक मिश्रा द्वारा केंद्र अधीक्षक, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को ब्रीफिंग करते हुए बताया गया कि राष्ट्रीय एजेंसी द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसलिए इसे गंभीरता से लेना है। सभी को समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है। समय पर पहुंचने पर 90% समस्या का निराकरण हो जाता है। परीक्षार्थियों को 1. 30 बजे अपराह्न के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नियम के अनुपालन में एकरूपता होनी चाहिए। इन परीक्षाओं में कदाचार के मामले की जांच सीबीआई तथा सीआईडी के द्वारा की जाती है।उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि यातायात की व्यवस्था ऐसी रहनी चाहिए कि किसी की परीक्षा न छूट पाए।
बैठक में, सहायक समाहर्ता श्री जतिन प्रसाद, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था), महेश्वर प्रसाद सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क, नागेंद्र कुमार गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक नगर, श्री अजय कुमार चौधरी, , जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री राजकुमार शर्मा एवम् प्राधिकृत सिटी कोऑर्डिनेटर श्रीमती जया मिश्रा पांडेय सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।