अमरपुर

मनरेगा कार्यालय में समय से नहीं आते हैं कर्मी:निराशा होकर लौटने को मजबूर हो रहे हैं ग्रामीण

अमरपुर/बांका अंगभारत|  अमरपुर मनरेगा कार्यालय में समय से कर्मी के नहीं आने से कार्यालय आये ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को 11 बजे सुबह जब संवादाता कार्यालय परिसर पहुंचे तो ऑपरेटर से लेकर कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यालय पुरी तरह से खाली थी। एक भी कर्मी कार्यालय परिसर में मौजूद नहीं थे। लेखापाल कक्ष में लक्ष्मीपुर चिरैया पंचायत के रोजगार सेवक अधिकारियों के इंतजार में बैठे हुए थे। पुछने पर उन्होंने बताया कि वह करीब एक घंटे से अधिकारियों के इंतजार में बैठे हुए हैं। बताते चले विगत दो दिनों से मनरेगा कार्यालय का एक विडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें कार्यालय के कर्मी जॉब कार्ड बनाने वाले एक ग्रामीण से कार्ड बनवाने की एवज में लेनदेन की बात कर रहे हैं। हालांकि वायरल विडियो की पुष्टि अंगभारत नहीं करती है। बताते चलें मनरेगा कार्यालय में पीओ के साथ-साथ तीन ऑपरेटर तथा एक एकाउंटेंट कार्यरत है। मनरेगा पीओ की सप्ताह में तीन दिन कार्यालय में ड्यूटी है लेकिन अन्य कर्मी का प्रतिदिन कार्यालय में ड्यूटी है। लेकिन कर्मी अपनी ड्यूटी के प्रति पुरी तरह से लापरवाह बने हुए हैं। मामले को लेकर जब मनरेगा पीओ अमीत कुमार से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो पीओ फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझा।।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *