घुटयिा मोड़ के पास सीएसपी संचालक से कथति लूट की गुत्थी को पुलसि ने सुलझाया, संचालक ने ही बनाई थी झुठी लूट की योजना
बांका,अंगभारत। बांका के घुटयिा मोड़ के पास सीएसपी संचालक से 4 लाख 66 हजार की कथति लूट की गुत्थी पुलसि ने 24 घंटे में सुलझा ली। जांच में सामने आया कि यह लूट असली नहीं थी, बल्कि बीमा कंपनी से पैसा पाने के लएि खुद सीएसपी संचालक ने अपने भांजा और भतीजे के साथ मलिकर योजना बनाई थी।
सोमवार की दापहर करीब 12 बजे एसडीपीओ वपिनि बहिारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी। एसडीपीअ ने बताया क 2 मई की शाम करीब 5 बजे बांका थाना क्षेत्र के दोमुहान मुख्य सड़क मार्ग स्थति घटयिा मोड़ के पास कटोरयिा थाना क्षेत्र के मनयिा गांव नविासी सीएसपी संचालक सुनील कुमार चौधरी ने लूट की सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि चार अपराधयिों ने हथयिार दखिाकर मारपीट की और 4 लाख 66 हजार रुपये लूट लएि। साथ ही दो मोबाइल भी छीन लएि।घटना की जानकारी मलिते ही एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के नर्दिेश पर एसडीपीओ वपिनि बहिारी के नेतृत्व में टीम बनाई गई। पुलसि ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज की जांच में कई बातें सामने आईं। एसबीआई बैंक के पास लगे कैमरे में दखिा कि सुनील कुमार चौधरी ने रुपयों से भरा थैला अपने भेगना की बाइक की डक्किी में रखा। जसि मोबाइल को लूटे जाने की बात कही गई, उसका टावर लोकेशन घटनास्थल पर नहीं मलिा। जसिके बाद सुनील कुमार चौधरी, उनके भतीजे आशुतोष आनंद और भांजा कृष्ण कुमार मंडल को थाना लाकर पूछताछ की गई। तीनों ने स्वीकार कयिा कि बीमा कंपनी से पैसा पाने के लएि झूठी लूट की कहानी बनाई थी। जांच में पता चला कि 4 लाख 66 हजार में से 3 लाख रुपये सीएसपी के लाभुकों में बांट दएि गए। डेढ़ लाख रुपये घर में शादी के खर्च के लएि करिाना दुकान में दे दएि गए। 16 हजार रुपये नगद बरामद कयिा गया। इस छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलसि पदाधकिारी वपिनि बहिारी, थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई वकिास कुमार,पवन कुमार, नर्मिल झा आशीष कुमार, प्रशांत कुमार, मंजीत कुमार सहि, राजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि शामलि थे।