दुमका

विश्व रेड क्रॉस दिवस पर सोसाइटी ने लगाया थैलेसीमिया विशेष रक्तदान शिविर

दुमका,अंगभारत। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी के स्थापना दिवस और थैलेसीमीया दिवस पर गुरुवार को रेड क्रॉस सोसायटी के दुमका शाखा द्वारा ‘‘थैलेसीमिया विशेष रक्तदान शिविर’’ का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में रेड क्राँस सोसायटी के चेयरमैन डॉ राजकुमार उपाध्याय, सचिव डॉ अमरेंद्र कुमार यादव, संयुक्त सचिव धर्मेंद्र सिंह बिट्टू  एवं उनकी धर्मपत्नी सोना सिंह तथा कार्यकारिणी सदस्य अरविन्द कुमार सहित कई लोगों ने रक्तदान किया। रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि थैलेसीमिया मरीजों की रक्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए यह विशेष रक्तदान शिविर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि दुमका ब्लड बैंक से 18 वर्ष तक के लगभग 65 थैलेसीमिया मरीज जुड़े हुए हैं जिनको हर महीने या महिने में दो बार रक्त की जरूरत होती है। कई बार थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे के रक्त के लिए अभिभावक के भटकने की खबरें आ जाती है।रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉ राज कुमार उपाध्याय ने बताया कि दुमका ब्लड के रिकॉर्ड से पता चलता है प्रत्येक महिने थैलेसीमिया मरीजों को 60 से 80 युनिट ब्लड की जरूरत पड़ती है। इस जरूरत को पूरा करने के लिए प्रत्येक माह थैलेसीमिया मरीजों के लिए कम से कम एक रक्तदान शिविर आयोजित करने की योजना है। जिसके लिए विभिन्न संगठनों से समन्वय बनाया जा रहा है। इसके अलावा थैलीसिमिया मरीजों को डोनर के साथ टैग करने की योजना भी बनायी गयी है ताकि ऐसे मरीजों को रक्त के लिए भटकना नहीं पड़े। रेड क्रॉस सोसायटी के वाइस चेयरमैन मनोज कुमार घोष ने कहा कि थैलेसीमिया के अलावा डायलिसिस, एनेमिया, ऑपरेशन के मरीजों और प्रसव के दौरान भी रक्त की जरूरत पड़ती है।संयुक्त सचिव धर्मेंद्र सिंह बिट्टू और डॉ सिकन्दर कुमार ने 18 से 50 आयुवर्ग के सभी युवाओं को तीन माह के अंतराल पर रक्तदान करने का अपील किया है। जो भी लोग रक्तदान करते हैं, वह समाज के लिए एक बेतरीन मिशाल हैं। उन्होंने दुमका वासियों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करे, रक्तदान महादान है। मौके पर ब्लड बैंक के तकनीशियन प्रकाश कुमार दे, काजल सेन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *