अगरतला में ट्रेन से आठ पिस्तौल बरामद, जांच में जुटी पुलिस
अगरतला,अंग भारत। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से 8 पिस्तौल और 16 खाली मैगजीन बरामद की गई हैं। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जब पंजाब के फिरोजपुर से अगरतला आ रही एक ट्रेन की तलाशी के दौरान रेल पुलिस ने दो बैग से हथियार बरामद किए।जीआरपी सूत्रों ने आज बताया है कि अभी तक इन बैगों के मालिक का पता नहीं चल पाया है और न ही यह स्पष्ट हो पाया है कि इन हथियारों को किस उद्देश्य से लाया गया था। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी।इस अभियान में आरपीएफ के अतिरिक्त सचिव बीके सिन्हा और जीआरपीएफ के प्रभारी अधिकारी तापस दास शामिल थे। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।