सुपौल

भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी, डॉग स्क्वॉयड टीम भी तैनात

सुपौल, अंग भारत। भारत-पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात को देखते हुए जिले में भारत-नेपाल बॉर्डर पर दोनों देश के प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है। डॉग स्क्वॉयड की टीम भी तैनात हो गई है। पुलिस और एसएसबी संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रख रही है। आमलोगों से भी ऐसे तत्वों पर नजर बनाए रखने की अपील की गई है। इस बीच विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर सुपौल प्रशासन ने भारत-नेपाल बॉर्डर इलाके में शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को भी जागरूक किया गया। फ्लैग मार्च के जरिए यह संदेश दिया गया कि भारत-नेपाल बॉर्डर पर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल भी पूरी तरह से सतर्क और सक्रिय भूमिका में हैं। जिले के निर्मली एसडीएम संजय कुमार सिह, एसडीपीओ राजू रंजन कुमार, सीओ विजय प्रताप सिह, सर्किल इंस्पेक्टर राणा रणविजय सिह, कुनौली थानाध्यक्ष राजू कुमार, डगमारा थानाध्यक्ष रामानुज सिह सहित भारी संख्या में पुलिस बल और स्थानीय जनप्रतिनिधि संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च में शामिल रहे। भारत-नेपाल बॉर्डर के आसपास भी चप्पे-चप्पे पर पुलिस और एसएसबी जवानों के अलावे बीएसएफ के जवान सख्ती बरत रहे हैं। फ्लैग मार्च के दौरान अधिकरियों ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि पड़ोसी देश नेपाल होकर भारतीय प्रभाग में आने वाले किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर नजर पड़े तो तुरंत प्रशासन को इसकी जानकारी दें। बॉर्डर पर सघन जांच के बाद मिल रही इंट्री कुनौली में भारत-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी जवानों के द्बारा बारीकी से राहगीरों और वाहनों की सघन जांच की जा रही है। वाहनों के डिक्की सहित संपूर्ण हिस्से, चालक और वाहन स्वामित्व के दस्तावेज भी बिदुवार जांच की जा रही है। वही भीमनगर बॉर्डर के पास डॉग स्क्वॉयड की टीम भी सक्रिय होकर तलाशी अभियान चला रही है। एसडीपीओ राजू रंजन कुमार ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारत-नेपाल बॉर्डर के अलावे भीतरी हिस्से में पांच अलग-अलग जगहों पर चेक पोस्ट बनाए गए है। जहां हर नागरिकों और गाड़ियों की सघन जांच की जा रही है। पुलिस पदाधिकारियों को भी जांच में सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए है। वहीं, एसडीएम श्री सिह ने कहा कि सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन सख्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *