सुपौल

सामूहिक हड़ताल पर गये आठ राजस्वकर्मी निलंबित

त्रिवेणीगंज/सुपौल, अंग भारत । त्रिवेणीगंज अंचल कार्यालय में सात मई से सभी राजस्वकर्मी सामूहिक हड़ताल पर चले गए थे। इससे कार्यालय का सामान्य कामकाज पूरी तरह ठप हो गया। जिलाधिकारी सुपौल ने इसे गंभीरता से लिया। जांच के बाद आठ राजस्वकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। अंचलाधिकारी त्रिवेणीगंज ने नौ मई को इस संबंध में रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद दस मई को उच्चस्तरीय जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति की पुष्टि की। जांच में पाया गया कि संबंधित कर्मी दस मई को भी अनुपस्थित थे। निलंबित राजस्व कर्मियों में मो. नजीब आलम, राज रोशन कुमार, उदय कुमार, मो. ईबरान, राज कुमार, राघवेंद्र कुमार, अजय कुमार और राजीव कुमार शामिल हैं। सभी को बिहार सरकारी सेवक नियोजन एवं अनुशासन नियमावली, 2००5 के तहत निलंबित किया गया है। अब इनकी उपस्थिति अनुमंडल कार्यालय, निर्मली में दर्ज होगी। डीएम सुपौल ने कहा कि सरकारी काम में बाधा अनुशासनहीनता है। इसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई साफ संदेश है कि अब लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी। सरकारी नौकरी सिर्फ वेतन नहीं, जिम्मेदारी भी है। त्रिवेणीगंज की घटना ने साफ कर दिया कि अब छुट्टी के नाम पर काम बंद नहीं होगा। जो कुर्सी पर हैं, उन्हें जवाबदेही निभानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *