बाँका

युवती हत्या मामले में रामनगर पहुंचकर संजय चौहान ने पीड़ित परिजन से की मुलाकात, कहा मिलेगा इंसाफ

अमरपुर, अंगभारत। बिशनपुर पंचायत के रामनगर में दलित बेटी के साथ हुई दरिदगी ने बिहार को फिर शर्मसार कर दिया। यह घटना सिर्फ अपराध नहीं, सामाजिक न्याय पर सीधा हमला है। सबसे वंचित वर्ग की बेटियाँ भी अब सुरक्षित नहीं रहीं। शासन की संवेदनशीलता खत्म हो चुकी है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सरकार मूक दर्शक बनी हुई है।राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेताओं ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की। उन्हें भरोसा दिलाया कि अब यह लड़ाई अकेली नहीं है। इस दौरान, रजत नेता व शिक्षाविद संजय चौहान, पूर्व मंत्री बीमा भारती, पूर्व सांसद महबूब अली कैसर, राजद जिला अध्यक्ष अर्जून ठाकुर, विधान परिषद सदस्य डॉ. अजय सिह, राष्ट्रीय प्रवक्ता जयंत जिज्ञासु, व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता और वरिष्ठ नेता नट बिहारी मौजूद रहे। सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि राजद पीड़ित परिवार के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहेगा। राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए नेताओं ने कहा कि जब अमरपुर से एक मंत्री सरकार में है, फिर भी जनता को न्याय के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है, तो यह सत्ता की असफलता का सबसे बड़ा प्रमाण है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही भागलपुर आए हों, लेकिन क्या वे अमरपुर की चीखें सुन पाएँगे? क्या उन्हें उस दलित बेटी के माता-पिता की टूटती उम्मीदें दिखेंगी? नेताओं ने कहा कि इस शासन ने जनता को सिर्फ वादे दिए, हक़ नहीं। अब अमरपुर की ज़मीन पर बदलाव की दस्तक सुनाई दे रही है। जनता सवाल कर रही है, जवाब चाह रही है। यही लोकतंत्र की असली ताक़त है। राजद अमरपुर की आवाज़ बनकर खड़ा है। यह सिर्फ आंदोलन नहीं, जनचेतना है। अब यह रुकने वाली नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *