बाइक की टक्कर से पिता की मौत, पुत्र घायल
सुपौल,अंग भारत। जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरजापुर पंचायत में मंगलवार देर संध्या एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा तब हुआ जब वह गुदरी हाट से पैदल घर लौट रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। बलराम चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से दोनों को पीएचसी प्रतापगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बलराम को मृत घोषित कर दिया। घायल नारायण का प्राथमिक उपचार कर उसे घर भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रतापगंज पुलिस पीएचसी पहुंचे और घटनास्थल की पूरी जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।