‘संडे ऑन साइकिल’ को सानिया मिर्ज़ा और शंकर महादेवन का समर्थन, 18 मई को देशभर में होगा आयोजन
नई दिल्ली, अंगभारत । फिट इंडिया मूवमेंट और सीबीआईसी–गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) विभाग के संयुक्त प्रयास से 18 मई को देश का सबसे बड़ा साइक्लिंग इवेंट ‘संडे ऑन साइकिल’ आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन जीएसटी के 8 वर्षों के सफल कार्यान्वयन को समर्पित है और देश को फिट और स्वस्थ बनाने के मिशन का हिस्सा है।
यह कार्यक्रम देशभर के 200 सीबीआईसी–जीएसटीकेंद्रों समेत कई स्थानों पर आयोजित होगा, जिसमें लाखों साइक्लिंग प्रेमी फिटनेस और स्वास्थ्य के लिए एक साथ साइकिल चलाएंगे। इस अभियान को सोशल मीडिया पर खेल, संगीत और फिल्म जगत के कई दिग्गजों ने समर्थन दिया है, जिनमें सानिया मिर्ज़ा, मिलिंद सोमन, सुनील शेट्टी, इमरान हाशमी, इम्तियाज़ अली, जॉन अब्राहम और शंकर महादेवन शामिल हैं। इन हस्तियों ने साइक्लिंग और फिटनेस को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बताया है।
दिल्ली में इस आयोजन में विशेष रूप से शामिल होंगी। इंटरनेशनल मास्टर और वुमन ग्रैंडमास्टर तानिया सचदेव, जिन्होंने हाल ही में बुडापेस्ट में हुए 2024 चेस ओलंपियाड में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता है। उनके साथ ‘पुश-अप मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से प्रसिद्ध रोहताश चौधरी भी भाग लेंगे। इस अवसर पर योगा, रस्सी कूद और ज़ुम्बा जैसे फिटनेस एक्टिविटी सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।
शंकर महादेवन ने अपने वीडियो संदेश में कहा, “भारत फिटनेस की ओर एक कदम बढ़ा रहा है। मैं सभी से निवेदन करता हूं कि इस रविवार हमारे अधिकारियों के साथ साइकिलिंग में हिस्सा लें और इसे यादगार बनाएं।” मिलिंद सोमन ने कहा, “फिट हम, तो फिट इंडिया।”
गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में शुरू हुई इस साइक्लिंग पहल में अब तक 5,500 से ज्यादा स्थानों पर 3 लाख से अधिक लोग भाग ले चुके हैं। बैडमिंटन स्टार सात्विकसैराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी, जिन्हें हाल ही में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार मिला है, ने इस अभियान की सराहना की है और इसे फिटनेस के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी अहम बताया है।