मनोरंजन

सुनील शेट्टी ने ठुकरा दयिा था ‘बॉर्डर’ का रोल, खुद बताई वजह

महाराष्ट्र, अंगभारत । सुनील शेट्टी  इंडस्ट्री के सबसे चहेते और दमदार अभनिेताओं में गनिे जाते हैं। वह 9० के दशक में बॉलीवुड के टॉप एक्शन हीरोज में शामलि थे। अपने लंबे करयिर में उन्होंने ‘बलवान’, ‘मोहरा’, ‘धड़कन’, ‘कृष्णा’, ‘बॉर्डर’ और ‘हेरा फेरी’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फल्मिें दी हैं। एक्शन और कॉमेडी दोनों में अपनी मजबूत पकड़ के लएि पहचाने जाने वाले सुनील शेट्टी इन दनिों अपनी अपकमंिग फल्मि ‘केसरी वीर’ को लेकर खासा सुर्खयिों में हैं। यह फल्मि 23 मई को सनिेमाघरों में रलिीज हो रही है। फल्मि के प्रमोशन के दौरान दएि एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने अपने करयिर, इंडस्ट्री और आने वाली फल्मिों को लेकर कई अहम बातें शेयर कीं, जो उनके फैंस के लएि बेहद खास हैं।हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने अपनी सुपरहटि फल्मि ‘बॉर्डर’ से जुड़ा एक दलिचस्प और चौंकाने वाला कस्सिा शेयर कयिा। उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्होंने इस फल्मि में काम करने से मना कर दयिा था। एक्टर ने कहा, “जब मुझे ‘बॉर्डर’ का ऑफर मलिा, तो मैंने सबसे पहले इसे ठुकरा दयिा था। वजह ये थी कि मैंने सुन रखा था कि जेपी दत्ता बहुत सख्त कस्मि के नर्दिेशक हैं और अगर उन्हें गुस्सा आ जाए तो वह कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। दूसरी तरफ, मैं भी उस समय बहुत गुस्सैल स्वभाव का था। जब जेपी दत्ता मुझसे मलिने आए तो मैंने उनसे कह दयिा, ‘मैं आपसे बाद में बात करूंगा।’ फरि अपने सेक्रेटरी से कहा कि मैं शायद इस फल्मि का हस्सिा नहीं बन पाऊंगा, क्योंकि अगर उन्होंने मुझसे कुछ गलत कहा, तो मैं भी खुद पर काबू नहीं रख सकूंगा।” हालांक,ि बाद में चीजें बदलीं और सुनील शेट्टी ने फल्मि साइन की, जो आज भी उनकी सबसे यादगार फल्मिों में गनिी जाती है।इसके बाद अभनिेता ने बताया कि कैसे उन्हें दोबारा फल्मिों में काम करने का मौका मलिा। इस बारे में बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, “मुझे कसिी के साथ संबंध खराब करना पसंद नहीं है, इसलएि मैंने सोचा, चलो ये सब भूल जाते हैं। लेकनि जेपीजी मुझे कास्ट करने के लएि इतने जदि कर रहे थे कि उन्होंने भरत शाह से संपर्क कयिा, जो मेरी सास को जानते थे। तो, मेरी सास की वजह से यह फल्मि वापस मेरे पास आ गई। फरि उन्होंने मुझे मना लयिा और फल्मि करने का मन बदल दयिा। इसके बाद, जेपी दत्ता और मैं अच्छे दोस्त बन गए। इसके अलावा मुश्कलि वक्त में भी जेपी दत्ता ने बनिा कुछ सोचे-समझे मुझे अपनी कई फल्मिों में कास्ट कयिा है।” सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में यह बात भी कही थी।इस बीच 1997 में प्रदर्शति फल्मि ‘बॉर्डर’ का लेखन और नर्दिेशन जेपी दत्ता ने कयिा था। यह फल्मि 1971 के भारत-पाकस्तिान युद्ध पर आधारति है। फल्मि में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी और पुनीत इस्सर भी थे।–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *