अमरपुर

भिखनपुर डॉढ़ के जीर्णोद्धार कार्य में ग्रामीणों ने घटिया कार्य करने का लगाया आरोप:अधिकारियों ने कार्य स्थल का किया जांच

अमरपुर/बांका अंगभारत। अमरपुर प्रखंड के भिखनपुर पंचायत में लघु जल संसाधन विभाग के द्वारा हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना अन्तर्गत भिखनपुर डॉढ़ (678) का जीर्णोद्धार कार्य में घटिया कार्य करने का आरोप लगाकर ग्रामीण व किसानो ने जमकर हंगामा किया। मौके पर प्रगतीशील किसान सह भिखनपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष श्रीनारायण शर्मा सलिल, रामाशीष शर्मा, अवध किशोर शर्मा, अमिताभ शर्मा, सोमेश शर्मा, पवन शर्मा आदी ने बताया कि यह बांध अंग्रेज जमाने की लगभग सौ वर्ष पुराना है और पहली बार इस बांध का जीर्णोद्धार कार्य हो रहा है। बांध के जीर्णोद्धार कार्य में संवेदक के द्वारा घोर अनियमितता बरती जा रही है। संवेदक के द्वारा बांध की मिट्टी उठाकर बांध के तटबंध के उपर ना देकर मिट्टी बांध की तलहटी में दिया जा रहा है जिस कारण बांध की चौड़ाई संकीर्ण हो रही है। श्रीनारायण शर्मा सलिल ने बताया कि बांध का लम्बे दिनो से जीर्णोद्धार नहीं होने के कारण बांध के इर्द-गिर्द अवस्थित सरकारी भुमी का अतिक्रमण कर कुछ किसानों ने अपने खेतो में मिला लिया है।जिस कारण बांध की चौड़ाई काफी संकीर्ण हो गई है।कार्य शुरू करने से पुर्व सरकारी अमीन से बांध की भुमी की मापी करानी चाहिए ताकि बांध का वास्तविक खुदाई किया जा सके। श्री सलिल ने बताया बांध में पुर्व से स्लिप वे बनी हुई थी जिसमे पानी के स्तर को ऊँचा करने के लिए तकता लगाने की व्यवस्था किया गया था तथा बांध के अंतिम तल में दो फीट वृत्त का नल लगाया गया था जिससे रबी के दिनो मे बांध के पानी को खाली कर डुबी हुई क्षेत्र में भी रबी की खेती की जा सकती थी।पुर्व में स्लिपवे में की गई व्यवस्था के कारण निचले स्तर से लेकर उपरी स्तर तक खेतो की पटवन होती थी। वर्तमान में प्रस्तावित स्लिपवे में ना तो पानी के स्तर को ऊँचा करने की कोई व्यवस्था है और ना ही डुबी क्षेत्र वाले जमीन में रबी की खेती के लिए बांध की पानी को निकालने के लिए संपुर्ण रूप से व्यवस्था है। श्री सलिल ने बताया कि इस डांढ़ से निकलने वाली सुरिहारी डांढ़ पुरी तरह अतिक्रमणकारियो के चंगुल में है जिसे इस योजना के तहत उक्त डांढ़ को अतिक्रमण कारियो के चंगुल से मुक्त कराया जा सकता है। किसानों ने बताया कि भिखनपुर डांढ़ से लगभग दस हजार एकड़ खेतों की पटवन होती है। सुचना मिलने पर लघु जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता शिल्पा सोनी, कनिय अभियंता अशोक सिंह अन्य कर्मियों के साथ कार्यस्थल पर पहुंच कर संचालित खुदाई कार्य का निरीक्षण करते हुए मौजूद किसानो की समस्याओं से अवगत हुई। किसानों ने अधिकारियों से प्राकलन के अनुसार काम कराने की अपील किया। साथ ही खुदाई के दौरान निकलने वाली मिट्टी को तटबंध के उपर डालने, खुदाई के पुर्व बांध की जमीन का सरकारी अमीन से मापी कराने तथा पुराने स्लिपवे के अनुसार ही नये स्लिपवे का निर्माण कराने की मांग किया। मौके पर सहायक अभियंता ने बताया कि ग्रामीणों की सारी मांगो को बारिकी से सुना गया है सारी बातो से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा। फिलवक्त संवेदक को प्राकलन के अनुसार तथा पुरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *