शम्भुगंज

पूत्र के जन्म देने के बाद प्रेम प्रसंग में ‌किया था शादी, दस दिन बाद ही विवाहिता नवजात शिशु को छोड़कर लापता, परिजनों ने लगाया हत्या कर शव गायब करने का आरोप

शंभूगंज/बांका,अंगभारत। शंभूगंज थाना क्षेत्र के बरौथा गांव में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पहले पुत्र को जन्म देने फिर समाज के दबाब में युवक ने अपने प्रेमिका से शादी की। जहां शादी के 10 दिन भी नहीं हुए की विवाहिता ससुराल से ही अपने नवजात पूत्र को छोड़कर रहस्यमय ढंग से लापता हो गई है। घटना के बाद जहां विवाहिता के माता पिता अपने ही पुत्री बुलबुल कुमारी के ससुराल वालों पर उसकी हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगा रहे हैं तो वही विवाहिता के पति, सास और ससुर ससुराल से मंगलवार की देर रात ही फरार हो जाने का बात कह रहे हैं। मामला थाना पहुंचने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल गंभीरता के साथ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शंभूगंज थाना क्षेत्र के बरौथा गांव के युवक शिवम कुमार पिता लालू यादव के द्वारा गांव के ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग करता था। जहां प्रेम प्रसंग के दौरान युवती गर्भवती हो गई। जिसके बाद उसने फुल्लीडुमर पीएचसी में एक पुत्र को जन्म दिया। यह घटना जंगल में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद समाज के लोगों ने उसके प्रेमी शुभम कुमार को बुलाया और फिर दोनो की मर्जी से शादी कराकर शुभम के घर भेज दिया। किन्तु शुभम के घर वाले इस शादी का विरोध कर रहे थे। यहां तक कि लड़की को रखने को तैयार नही था। दिन भर तक हाई वोल्टेज ड्रॉमा चलने के बाद समाज के लोगो के पहल पर विवाहिता व उसके नवजात शिशु रखने को तैयार हुए। इस दौरान शादी के अभी दस दिन भी नहीं हुए की विवाहिता अपने नवजात पुत्र को छोड़कर रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। घटना की जानकारी उसके पति शिवम कुमार और ससुर लालु यादव सहित परिजनों को जब लगा तो खोजबीन शुरू कर दी। इसी बीच विवाहिता बुलबुल कुमारी के लापता होने की जानकारी उसके पिता कारू यादव और मां पिंकी देवी को भी लग गई। जिसके बाद दोनों रोते बिलखते परिवार के कई सदस्यों के साथ बुधवार को शंभूगंज थाना पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए अपने पुत्री बुलबुल कुमारी की हत्या कर शव गायब कर देने का आरोप लगाया। इसी बीच बुलबुल कुमारी के पति शिवम कुमार उसके पिता लालू यादव उसके मां भी नवजात शिशु को लेकर शंभूगंज थाना पहुंच गए। इस दौरान इन सभी का कहना है कि उसके घर से बुलबुल कुमारी देर रात से ही लापता हो गई है। उन्होंने लड़की के ही एक रिश्तेदार पर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। शंभूगंज थाना में बुधवार को दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते रहे। इधर शंभूगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता के साथ शुरू कर दी गई है। घटना की सच्चाई जल्द सामने आ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *