जनता दरबार में चार मामलो का सीओ ने किया निष्पादन
अमरपुर/बांका अंगभारत। अमरपुर थानापरिसर में गुरूवार को सीओ रजनी कुमारी के नेतृत्व में जमीन संबंधित विवाद की निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में पुर्व से निर्गत नोटिस का तामिला कराने आये दोनो पक्षों के द्वारा प्रस्तुत कागजात का अवलोकन करते हुए सीओ ने बलुआ गांव की सविता देवी, रामचंद्रपुर इटहरी गांव सुनीता देवी, मकदुमा गांव की छाया देवी तथा अमरपुर शहर के कामेश्वर साह के विवाद का निपटारा कर दिया। मौके पर सीओ ने बताया कि जमीन संबंधित विवाद के निपटारे को लेकर हर शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। इस शनिवार को आवश्यक कार्य रहने के कारण गुरूवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमे चार लोगों की जमीन संबंधित विवाद का निपटारा कर दिया गया है। एक आवेदन के आलोक में अंचल कर्मी से विपक्षी को अगले शनिवार को आयोजित जनता दरबार में उपस्थित होने के लिए नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर दारोगा युगल कुमार दास, अविनाश सिंह समेत विभिन्न पंचायत से आये फरियादि गण उपस्थित थे।