धोरैया

पंचतत्व में विलीन हुए बिजली मिस्त्री,14 वर्षीय पुत्र ने नम आंखों से निभाई मुख अग्नि की रसम

धोरैया/बांका अंगभारत| धोरैया प्रखंड अंतर्गत रणगांव के एक मशहूर ग्रामीण बिजली मिस्त्री की मौत बुधवार की दोपहर बिजली के करंट लगने से हो गई। मृतक की पहचान रणगांव निवासी रमेश सिंह उर्फ डब्बू सिंह उम्र 54 वर्ष पिता स्व मंटून सिंह के रुप मे हुई है। बिजली के करंट के संपर्क में कैसे आया इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। करंट लगने बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अचेतावस्था में उपचार हेतु हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पंजवारा में भर्ती करवाया था। जहां चिकित्सको ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। पति के मौत की खबर सुनते हुए पत्नी रिमझिम देवी अस्पताल पहुंची और पति के शव से लिपटकर दहाड़ मार कर रोने लगी। सुहाग उजड़ने के बाद अपने इकलौते 14 वर्षीय पुत्र के परवरिश की चिंता करते हुए छाती पीटते हुए पत्नी रिमझिम देवी बिलखते रही थी। डब्लू सिंह की मौत की खबर इलाके में आग की तरफ फैल गई और पूरे गांव में मातम पसर गया। डब्बू सिंह तीन भाइयों में सबसे छोटा था एवं काफी मिलनसार व सामाजिक व्यक्ति था। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शौप दिया। गुरुवार की दोपहर के बाद शव का अंतिम संस्कार गेरुवा नदी स्थित श्मशान घाट में किया। 14 वर्षीय इकलौते पुत्र ने मुख अग्नि की रस्म नम आंखों से निभाई। उनके शव यात्रा में लगभग सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण नजर आए, हर एक के जुबान पर बस यही बात थी कि, डब्लू सिंह सामाजिक और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे जो अब हम लोगों के बीच नहीं रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *