सन्हौला मे तेजी से बढ़ रहा बालू का अवैध कारोबार, प्रशासन मौन
सन्हौला/भागलपुर अंगभारत| जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक बालू का अवैध कारोबार को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है।बावजूद बालू माफियाओं द्वारा बालू का अवैध कारोबार व परिचालन जारी है। दिन दहाड़े बड़े पैमाने पर बालू का कारोबार किया जा रहा है। सन्हौला थाना क्षेत्र के गेरूआ और गहिरा नदी से बड़े पैमाने पर बालू का कारोबार किया जाता रहा है। रात के 12 बजे से दिन के नौ बजे तक बालू का बेधड़क उठाव कर इसे ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है।बालू की चोरी नहीं, बल्कि दिन दहाड़े उठाव किया जा रहा है। बालू माफिया स्थल पर खड़े होकर उठाव कराते हैं।प्रशासन और बालू माफियाओं का ऐसा गठजोड़ है कि इनके अलावा गांव का कोई व्यक्ति बालू नहीं उठा सकता। ग्रामीण इन बालू कारोबारियों से ही चार से पांच हजार रुपये ट्रैक्टर में बालू खरीदते हैं। गलती से अगर नये ट्रैक्टर वाले घुस जाये, तो तुरंत पुलिस पहुंच जाती है।लेकिन ये माफिया दिन- रात बालू का कारोबार करे तो कोई रोकने वाला नहीं है। ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि क्षेत्र में कई अवैध डिपो चल रहा है। दिनदहाड़े माफिया ट्रैक्टर पर बालू लोड कर सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं में ऊंचे दाम पर बेच रहे हैं।
खनन विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी।