पांच लाख के जेवरात व नकदी पर चोरों ने किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस
मधेपुरा,अंग भारत| सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के जजहट सबैला वार्ड नंबर 10 में शनिवार की रात चोरों ने एक चोरी की घटना को अंजाम दिया। अरविंद कुमार यादव, पिता स्वर्गीय बेचनश्वर यादव के घर में घुसकर चोरों ने नकद 55 हजार रुपए तथा लगभग 5 लाख रुपए मूल्य के आभूषण चुरा लिए।चोरी की यह घटना रात के करीब 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है। चोरों ने घर के पूजा कक्ष में रखे अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे नकद रुपये, सोने-चांदी के जेवर, मोटरसाइकिल के कागजात, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एटीएम कार्ड समेत अन्य जरूरी दस्तावेज चुरा लिए।घटना की जानकारी गृह स्वामी ने सुबह 6 बजे 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।इस घटना से दहशत का माहौल है और लोगों ने रात में गश्ती बढ़ाने की मांग की है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और चोरों की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है।