दिव्यांगजनों के उत्थान में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ को किया गया सम्मानित
पूर्वी सिंहभूम,अंग भारत। झारखंड में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और समावेशी विकास के क्षेत्र में कार्यरत राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ को उनके उत्कृष्ट और प्रेरणादायक योगदान के लिए रविवार को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान दिव्य ज्योति नेत्रहीन संस्थान, जमशेदपुर की ओर से आयोजित एक गरिमामय समारोह में प्रदान किया गया, जो संस्थान के प्रधान कार्यालय कदमा, शास्त्रीनगर, ब्लॉक नंबर 4, छठ घाट के समीप स्थित परिसर में आयोजित हुआ।
सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री उपस्थित रहे, जिन्होंने राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ को सम्मानित करते हुए उनके कार्यों की सराहना की।संघ की ओर से यह सम्मान शिव कुमार साहू ने ग्रहण किया। शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ ने जिस समर्पण और सेवा भाव से दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए कार्य किया है, वह पूरे समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है।