फुल्लीडूमर

घर में सोई महिला की गले मे फांसी लगा कर हत्या , हत्यारे की खोज में पुलिस

फुल्लीडुमर/बांका/अंगभारत।  शनिवार की रात खेसर थाना क्षेत्र के लंबा मैदान में अज्ञात हत्यारों ने घर में सोई एक 40 बर्षीया महिला के गले मे साड़ी से फांसी लगा कर एवं सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी ।घर मे एक भी पुरुष नहीं था।घटना की जानकारी उसकी बेटी को तब हुई जब वह सुबह करीब 5:00 बजे अपनी मां को जगाने गयी।मां को खून से लथपथ मरी पड़ी देख शोर मचाने लगी ।शोर सुन कर ग्रमीण जमा हुए ।स्थिति देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी ।मौके पर खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण पुलिस बलों के साथ पहुंचे ।हत्यारे का पता लगाने को लेकर भागलपुर तकनीकी सेल के पदाधिकारियों से सम्पर्क किया गया ।सेल के वरीय वैज्ञानिक पवन प्रज्ञा दीक्षित एवं आकांक्षा दीक्षित ने घटना स्थल पहुंच कर जायजा लिया।थानाध्यक्ष ने अन्य प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया ।इस संबंध में थानाध्यक्ष बलबीर बिलक्षण ने बताया कि हत्यारे ने महिला की हत्या गले मे साड़ी की फांसी लगा कर  की गयी है।सिर पर भी धारदार हथियार से प्रहार किया गया है । बताया कि मृतका के पति तथा  बेटा के आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी । घटना की जानकारी देते हुए मृतका के भाई एवं शंभुगंज थाना क्षेत्र के योगी बग्घा निवासी प्रवेश यादव ने बताया  मृतका उसकी बहन है जिसका नाम कंचन देवी है ।बहनोई पप्पू यादव अमृतसर में रह कर मजदूरी करता है। मृतका को एक बेटी काजल कुमारी एवं एक बेटा दिलखुश यादव है ।दिलखुश भी दो तीन माह पूर्व सिकंदराबाद गया है जहां वह मजदूरी कर रहा है ।घटना के कारणों का पता नहीं चल रहा है ।घटना करीब 12 :00 बजे रात का बताया जा रहा है। मृतका की बेटी से मिली जानकारी के अनुसार उसकी मां एवं वह दोनों अलग अलग कमरे में सोई थी ।रात भर घटना की भनक तक नहीं लग सकी ।सुबह 5:30 बजे रविवार को जब वह जगी ।नित्य क्रिया से निवृत होने के बाद अपनी को जगाने गयी।मां को मृत पड़ी देख शोर मचाने लगी|उक्त गांव में घनी आबादी निवास करती है। हर घर एक दूसरे से सटे हैं ।आश्चर्य की बात है कि हत्यारा घटना को अंजाम देकर चला जाता है और इसकी भनक किसी को नहीं होती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *