अमित अनुराग का खगड़िया से स्थानांतरण, नवादा बनेगा नई कर्मभूमि
खगड़िया,अंग भारत | खगड़िया अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) अमित अनुराग का स्थानांतरण राज्य सरकार द्वारा नवादा अनुमंडल के लिए कर दिया गया है वे सोमवार को अपने पद से विरमित होंगे। खगड़िया में तीन वर्षों से अधिक समय तक सेवा देने वाले अमित अनुराग ने अपने प्रशासनिक कार्यों और मजबूत नेतृत्व से क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई।उनकी जगह अब भागलपुर के एसडीओ धनंजय कुमार आज खगड़िया अनुमंडल के नए एसडीओ के रूप में पदभार ग्रहण करेंगेअपने कार्यकाल के दौरान अमित अनुराग ने कई बड़े और उल्लेखनीय फैसले लिए। विधानसभा चुनाव के दौरान जब बेलदौर विधानसभा के एक बूथ पर मतदाताओं ने ईवीएम और वीवीपैट तोड़ दिए थे, तब वहां हुए उप चुनाव में वे स्वयं मौके पर पहुंचकर शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराए थे। इस दौरान उनका नेतृत्व और निर्णय क्षमता की सराहना पूरे प्रशासनिक महकमे में हुई। इतना ही नहीं पर्व-त्योहार, विशेष कार्यक्रमों और मुख्यमंत्री के आगमन जैसे अवसरों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखना हो या शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान—उन्होंने हर चुनौती को गंभीरता से लिया।अपने कार्यकाल की शुरुआत में ही उन्होंने जिले के प्रभावशाली ईंट भट्ठा मालिकों पर कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये का जुर्माना ठोका। खगड़िया शहर की अरबों रुपये मूल्य की शत्रु संपदा की पहचान कर उसे संरक्षित करने का कार्य भी उनके कार्यकाल की उपलब्धियों में शामिल है। प्रशासनिक सख्ती के साथ-साथ वे मृदुभाषी, अनुशासित और संवेदनशील अधिकारी के रूप में जाने गए।