अंगिका के कवि को किया गया सम्मानित
भागलपर अंगभारत। मंगलवार को कचहरी परिसर में अंगिका के कवि सह अधिवक्ता त्रिलोकीनाथ दिवाकर को सुनील कुमार अधिवक्ता ने बैग सम्मानित किए। मौके पर सुबोध मंडल, पवन फौजी, ओंकार नाथ दिवाकर, रामप्रवेश सिह अधिवक्ता,मुकेश ठाकुर उपस्थित थे।