रामनवमी को लेकर शहरी क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च, एसपी रहे मौजूद
सहरसा, अंगभारत । रामनवमी पर्व को लेकर जिले के एसपी हिमांशु के नेतृत्व में शनिवार को शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया है। सदर थाना से निकाला फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न मोहल्ले, चौक चौराहे, संवेदनशील स्थलों से होकर गुजरा। जिस दौरान जिले के कई वरीय पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश दिया गया। एसपी हिमांशु ने बताया कि पहले भी फ्लैग मार्च निकाला गया था। फिर फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने का संदेश दिया जा रहा है। रामनवमी के जुलूस पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं। स्टैटिकल मजिस्ट्रेट की भी नियुक्त की गई है। कई लोगों को चिन्हित भी किया गया है। उन पर कार्रवाई भी की गई है। मॉक ड्रिल भी हुई थी। उन्होंने आगे बताया कि लोगों से अपील है कि आपसी भाईचारा और शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी का पर्व मनाए। सोशल मीडिया पर भी 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। पुलिस को हल्का सा भी अनुभव होगा की गड़बड़ी फैलाई जाएगी। तो त्वरित कदम उठाए जाएंगे। किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा।