फुल्लीडुमर सीएचसी में चिकित्सा प्रभारी ने एएनएम के साथ बैठक कर दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
फुल्लीडुमर /बांका/अंगभारत। फुल्लीडुमर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को सभी एएनएम की एक विशेष बैठक अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें शामिल वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी आरिफ इकबाल, वैक्सीन लॉजिस्टिक कोल्ड प्रबंधक अमित कुमार ने भी भाग लिया। बैठक में अस्पताल प्रभारी से लेकर स्वास्थ्य प्रबंधक विकास कुमार, बीसीएम रोहित कुमार डब्लूएचओ मॉनिटर योगेंद्र पंडित ने बारी-बारी से एएनएम को नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, एईसी/जेई आदि विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए जानकारी दी और अपने-अपने क्षेत्र में इन कार्यों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा आरिफ इकबाल एवं अमित कुमार ने अस्पताल में हीट वेव के लिए बनाए गए विशेष वार्ड, एईसीस/जेई वार्ड, प्रसव कक्ष, आरए कक्ष, कोल्ड चैन पॉइंट, ड्रग स्टोर आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जबकि बैठक में एएनएम नीलम कुमारी, रेखा सिंहा, गायत्री कुमारी, ललिता कुमारी, प्रेमलता कुमारी, अनीशा पटेल सहित दर्जनों उपस्थित थी।